शिवपुरी, मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस को लेकर सोशल मीडिया में भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा कल जारी एक आम सूचना में बताया गया है कि कोरोना वायरस के संबंध में व्हाट्स एप, टि्वटर, फेसबुक आदि किसी भी माध्यम से भ्रामक जानकारी, गलत सूचनाएं तथा इस संक्रमण की दवाओं के संबंध में झूठी एवं भ्रामक जानकारी प्रेषित करने वालों के विरुद्ध आई टी एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शिवपुरी में 22 विदेशी यात्रियों को निगरानी में रखा गया है तथा तीन विदेशी यात्रियों का कल पता लगाया गया है, जिनमें से एक शिवपुरी में तथा दो दिल्ली में है। इसके अलावा शिवपुरी में अभी तक 6641 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेजा गया है। जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना पॉजिटिव एक मरीज उपचार रत है, जबकि एक मरीज पूर्व में ठीक होकर जा चुका है।