प्रयागराज,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए कुंभ मेले मे एक कुटिया बनाई गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के इस कैंप में आने वाले महात्माओं व श्रद्धालुओं को योग की ट्रेनिंग दी जा रही है. इस कैंप में सीएम योगी के लिए अलग से कुटिया बनाई गई है. इसमें योगी खुद आएंगे, लेकिन वह यहां सीएम की हैसियत से नहीं, बल्कि महासभा के अध्यक्ष व नाथ सम्प्रदाय के प्रमुख व एक संत के तौर पर आंशिक कल्पवास करेंगे.
नाथ सम्प्रदाय के संत वैसे तो कुंभ की भव्यता और दिव्यता के एहसास प्रयागराज में दाखिल होते ही होने लगती है. लेकिन इसका असली रंग मेले में सेक्टर 15 में तैयार हो रहे अखिल भारतीय योगी महासभा के कैंप में देखने को मिल रहा है. योगी महासभा के अध्यक्ष यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, लिहाजा यहां की सजावट बेमिसाल है. तकरीबन 9 बीघा जमीन में तैयार हो चुके योगी बाबा के कैंप में तीन बड़े पंडाल बनाए गए हैं. एक पंडाल में प्रदर्शनी लगी है. साथ ही प्रवचन, योग और कथाओं के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हो रहे हैं. दूसरे में नाथ सम्प्रदाय के बड़े संत-महात्माओं को ठहराया गया है.
शेरनाथ नाथ सम्प्रदाय के संत कैम्प की यज्ञशाला में पूरे वक्त कम से कम सौ पुरोहित हवन व धार्मिक पाठ करते हैं तो साथ ही वह दूसरे धार्मिक आयोजन भी हो रहे हैं. जो अन्य संत-महात्माओं के यहां होते हैं. कैंप में पैंतीस फैमिली स्विस कॉटेज लगे हैं, साथ ही 50 से ज्यादा साधारण कॉटेज बनाए गए हैं. सीएम योगी के लिए दो महाराजा कुटिया तैयार की गई है. साथ ही उनके लिए पूजा घर-लाइब्रेरी व मीटिंग हाल अलग से तैयार किया गया है. कैंप में 100 से ज्यादा शौचालय बने हैं.