देशभर में गायों की आबादी, पशुगणना की हालिया रिपोर्ट मे हुआ खुलासा
October 16, 2019
नई दिल्ली, देशभर में गायों की आबादी में 2012 के बाद तकरीबन 18 फीसदी की वृद्धि हुई है।
पशुगणना की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में गायों की आबादी 14.51 करोड़ है।
यह जानकारी 20वीं पशुगणना की रिपोर्ट में दी गई है।
पिछली पशुगणना के मुकाबले 20वीं पशुगणना में सभी पशुधन की आबादी 4.6 फीसदी की वृद्धि के साथ
53.57 करोड़ टन हो गई है।
#cow #animals 2019-10-16