क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से , युवा क्रिकेटर की मौत
July 11, 2019
अंनतनाग, क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गयी। जम्मू-कश्मीर के अंनतनाग में गुरुवार को अंडर-17 क्रिकेट मैच के दौरान गेंद लगने से एक युवा खिलाड़ी की मौत हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बडगाम और बारामूला के बीच नानिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में मैच के दौरान जहांगीर अहमद वार नाम के खिलाड़ी के पुल शॉट खेलने के चक्कर में गर्दन में गेंद लग गयी थी। बारामूला के गोसबाग़ पाटन के निवासी जहांगीर को तुरंत ही स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जम्मू.कश्मीर के राज्यपाल सत्पाल मलिक के सलाहकार के विजय कुमार और खुर्शीद अहमद गनई ने बुधवार को इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उदघाटन किया था। इस टूर्नामेंट में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसका आयोजन अंनतनाग जिला युवा खेल विभाग द्वारा किया जा रहा है।