Breaking News

क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 25 हजार रु. का इनामी बदमाश

सीतापुर, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के शहर कोतवाली अंतर्गत पुलिस और क्राइम ब्रांच ने बीती रात हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश मोहित कश्यप को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की ओर से शुक्रवार को बताया गया कि कश्यप के खिलाफ सीतापुर शहर एवं हरगांव थाना क्षेत्र में गंभीर अभियोग दर्ज हैं। उस पर पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम रखा था। बीती रात पुलिस एवं क्राइम ब्रांच की टीम सीतापुर शहर के बाईपास पर गश्त कर रही थी, तभी आलमनगर निवासी मोहित कश्यप आता दिखा।

पुलिस टीम की गश्ती को देखकर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में कश्यप के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके पास से 2500 रुपये, एक तमंचा एवं कारतूस बरामद हुए हैं।

पुलिस केस डायरी के अनुसार शातिर अपराधी कश्यप, चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देता था। इन मामलोें के आधार पर उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में उसकी गतिविधियों को देखते हुए उस पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।