यूपी में अपराधी बेखौफ, दिनदहाड़े किया एक युवक का अपहरण

जौनपुर, उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में खुटहन क्षेत्र में आज बाइक सवार बदमाश एक बालक का अपहरण करके ले गये।

पुलिस सूत्रों के अनुसार खुटहन इलाके में तिघरा बाजार निवासी प्रवेश अग्रहरी का आठ वर्षीय पुत्र रिशू पड़ोसी के बच्चे के साथ घर के सामने खेल रहा था। उसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आये और दोनों से बातचीत करने लगे। बदमाशों ने रिशू को पैसे देकर गुटखा लेने दुकान पर भेज दिया। करीब सौ मीटर दूर जाने पर पीछे से पहुंचे दोनो बदमाश बालक का मुंह दबाकर बाइक पर बैठाकर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह के बाद पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर और क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार भी वहां पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। अपहरणकर्ताओं को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button