मगरमच्छ ने पैर पकड़ घसीटा और ले गया गहरे पानी में,फिर….

हमीरपुर, उततर प्रदेश में हमीरपुर के चिकासी क्षेत्र में आज बेतवा नदी से पानी लेने गये एक चरवाहे को मगरमच्छ घसीट ले गया। गोताखोरों के प्रयास के बाद रात तक उसका पता नहीं चला ।

एसडीएम जुबैर बेग ने कहा कि बडेराखालसा गांव में प्रीतम,कुमोद बेतवा नदी के किनारे जानवर चरा रहे थे। तभी कुमोद शौच के बाद नदी में पानी लेने गया, जैसे ही वह नदी किनारे गया घात लगाये बैठा मगरमच्छ उसका पैर घसीटता हुआ नदी मे ले गया। प्रीतम ने गांव में जानकारी दी ।

बेतवा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। तीन दिन से माताटीला बांध से पानी छोडा जा रहा है। नदी उफान पर है। गोताखोरो को लगाया गया मगर अभी तक कोई पता नही चल पाया है ।

Related Articles

Back to top button