Breaking News

डेरा प्रमुख के सत्संग में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

सहारनपुर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में राधा स्वामी सत्संग व्यास के डेरा प्रमुख बाबा गुरिंदर सिह के सत्संग केे कारण श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अम्बाला रोड स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास पिलखनी मेजर सेन्टर पर चार और पांच मार्च को डेरा प्रमुख संगत को सत्संग व दर्शन देंगे। जिलाधिकारी अखिलेश सिह ने श्रद्धालुओं की भारी तादाद उमड़ने के चलते नगर क्षेत्र और अम्बाला रोड के कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूल चार और पांच मार्च को अवकाश घोषित किया है।

सु्त्रो के अनुसार बाबा गुंरिदर सिह महाराज के सत्संग मे भाग लेने के लिए छह लाख अनुयायियों की आने की उम्मीद है। सत्संगियो की सेवा के लिए दिन रात हजारों की संख्या में सेवादार जुटे है। संगत के लिए दिन रात लंगर और कैन्टीन सेवा जारी है।