बीड, वैश्विक महामारी कोरोना की विभीषिका महाराष्ट्र के बीड़ शहर में अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिल रही है इसलिए जिलाधिकारी राहुल रेखवार ने शहर के आठ क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाने की आज घोषणा की। जिले के अन्य क्षेत्रों में कोरोना फैलने से रोकने के लिए शहर के आठ क्षेत्रो में रोकथाम का आदेश दिया गया है।
कटकपुरा इलाके के अंकुश रामराव नाइकवाड़े के घर से लक्ष्मीबाई श्रीराम लोखंडे के घर तक अजीजपुरा खांडक इलाके के हमसफर किराना से सैप कटपीस सेंटर तक, करंज खांडक क्षेत्र के हमेरा सुइट मटेरियल से हामिद जेंट्स पार्लर तक, हत्तीखाना के अभय कालिदास देशमुख के घर से लेकर काजी यूसुफ जागीरदार के घर तक, काली गली में राजेश यादव के घर से संजय यादव के घर तक, हाफिज गली में कामरान खान मोहब्बत खान के घर से शेख फिरोज शेख के घर तक।
लोहार गली में महबूब, सैयद शफीक सैयद आसफिया से लोहार गली मस्जिद तक। इसके अलावा कोरी गणपति मंदिर काले गली में देवीदास देशमुख के घर से गायत्री गजानन बेहरे के घर तक का इलाका कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया और कर्फ्यू लगा दिया गया।
जिले के शेष हिस्सों में 31 जुलाई तक लाॅकडाउन जारी रहेगा।