जगदलपुर, आंध्र प्रदेश से आए दो लोगों की शुरूआती रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद छत्तीसगढ़ के बस्तर में जिला प्रशासन ने आज से एक दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया है। हालांकि बाद में इन दोनोें की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, फिर भी एहतियातन यह कर्फ्यू लगाया गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसा पहले यह कर 42 घंटे का था। मगर जिला प्रशासन ने बाद में इसे घटाकर एक ही दिन यानी 18 घंटे का कर दिया, कर्फ्यू आज सुबह छह बजे से प्रभावशील है। कर्फ्यू के चलते शहर और आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई भी सड़क पर नजर नहीं आ रहा। ना गाडिय़ां चल रही है और ना ही बाजार इत्यादि खुले हैं। सुरक्षा के दृष्टि से पुलिसकर्मी जगह-जगह तैनात हैं।
वहीं, बस्तर से लगने वाली सभी सीमाओं को 13 मई तक सील कर दिया गया है। बस्तर से उड़ीसा सीमा लगती है। कोरापुट डिस्टिक में एक मरीज के पॉजिटिव आने के बाद से ही सीमा सील है। अंतर्राज्यीय बेरियर में 6-6 अतिरिक्त कर्मियों की तैनाती की गई है। 13 मई तक राऊंड-द क्लाक बेरियर पर तैनाती रहेगी। तीन शिफ्ट में कर्मियों की ड्यूटी होगी, मोबाइल नंबरों के साथ कर्मचारियों की सूची प्रशासन ने जारी की है।
बस्तर के लिए राहत की बात यह है की अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटव केस नहीं आया है। मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक बस्तर संभाग के सातों जिलों में मिले कोरोना के संदिग्ध 2309 लोगों की जांच की जा चुकी है। राहत भरी बात यह है कि इनमें से एक भी प्रकरण पॉजीटिव नहीं आया है और यही वजह है कि बस्तर में अब तक कोरोना संकट के नजरिए से शांति कायम है।