Breaking News

सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे कृषि मंत्री

रांची, झारखंड की राजधानी रांची से जामताड़ा जाने के क्रम में एक सड़क हादसे में राज्य के कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख बाल-बाल बच गए।

श्री बादल लगातार पिछले 15 दिनों से दुमका और बेरमो विधानसभा उप चुनाव सहित बिहार के अमरपुर विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में गुरुवार को रांची में किसानों की ऋण माफी को लेकर महत्वपूर्ण बैठक रखी गई थी, जिसे लेकर वह कल सुबह 11 बजे पहुंचे और उन्होंने बैठक की अध्यक्षता की। इसके बाद वे सीधे रांची के चन्हो गए, जहां शहीद अभिषेक साहू के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की।

इस मुलाकात के बाद वह बेरमो होते हुए जामताड़ा की ओर रवाना हुए जहां बीच रास्ते में देर रात श्री बादल की गाड़ी के सामने एक ट्रक आ गया। ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने की वजह से कृषि मंत्री को चोट आई हैं ।

कृषि मंत्री श्री बादल आज सुबह जामताड़ा स्थित सदर अस्पताल अकेले पहुंचे जहां डॉक्टरों की पूरी टीम ने उनकी जांच की है। श्री बादल को सिर में चोट आई है और उनकी एक अंगुली में फ्रैक्चर है।