कोरोना संदिग्ध की मौत के बाद इलाके में कर्फ्यू ,घर घर जांच शुरू
April 6, 2020
कोटा, राजस्थान के कोटा में नोवल कोरोना के एक संदिग्ध की कल शाम मृत्यु हो जाने के बाद शहर के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के कुछ इलाके में आज तड़के से कर्फ्यू लगा दिया गया है और घर-घर जाकर जांच शुरू कर दी गई है।
भीमगंजमंडी क्षेत्र के तेल घर इलाके के निवासी एक व्यक्ति को गत शनिवार को सांस लेने में तकलीफ के बाद एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां जांचार्थ लिए नमूने के नतीजे आने से पहले ही संदिग्ध की मृत्यु से प्रशासन सतर्क हो गया और आननफानन में उसके घर के एक किलोमीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया।
मृतक के शव को सुरक्षित रखवाने के बाद जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर पूरे इलाके में तीन दिन के लिए नाकाबंदी कर दी गयी है साथ ही नागरिकों को चेतावनी दी गयी है कि आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।