केमिकल प्लांट के पास भयंकर विस्फोट, हुई कई लोगो की मौत
November 28, 2018
नई दिल्ली, उत्तरी चीन के एक केमिकल प्लांट के पास भयंकर विस्फोट हुआ है. इस भयानक धमाके ने करीब 22 लोगों की जान ले ली है, जबकि दो दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि ज्यादातर लोगों की मौत आग लगने की वजह से हुई है. जानकारी के मुताबिक, यह हादसा राजधानी बीजिंग के उत्तर-पश्चिम में 200 किलोमीटर दूर बुधवार रात करीब 12.41 बजे हुआ. स्थानीय प्राधिकारियों के अनुसार झानजियाकाऊ में हेबेई शेंगुआ केमिकल कंपनी में हुई जहां करीब 50 ट्रकों में आग लग गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है.
बता दें कि इसी साल जुलाई में बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास के बाहर एक धमाका हुआ था. विभिन्न प्रत्यक्षदर्शियों ने सोशल मीडिया पर इसकी सूचना दी है. इस धमाके की एक वीडियो भी ऑनलाइन पोस्ट की गई थी जिसमें राजनयिक मिशन के परिसर से धुआं उठता हुआ दिख रहा था. क्लिप में सुरक्षा कर्मी भी मौके की ओर जाते हुए दिख रहे थे.