संतकबीरनगर, उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर जिले में मंगलवार को 18 और लोगों के संक्रमित होने के के साथ इनकी संख्या बढ़कर 1600 पहुंच गई जबकि एक हेड कांस्टेबल समेत तीन की मृत्यु भी होने के साथ मृतकों की संख्या अब 17 हो गई है।
अपर सीएमओ / नोडल अधिकारी डाक्टर मोहन झा ने बताया कि पुलिस लाइंस में तैनात एक हेड कांस्टेबल की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें जिला अस्पताल ले गये। जांच में वह कोरोना संक्रमित मिले। उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा खलीलाबाद निवासी 50 वर्षीय संक्रमित को बस्ती के कैली अस्पताल रेफर किया गया था, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा मेंहदावल क्षेत्र के रहने वाले कोरोना संक्रमित वृद्ध की मंगलवार को कैली अस्पताल में मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि आज प्राप्त जांच रिपोर्ट में मिले 18 संक्रमितों में सीएचसी सेमरियावां में तैनात तीन कर्मचारी भी शामिल हैं। इसी तरह खलीलाबाद ब्लॉक क्षेत्र में नौ, नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र में एक, सेमरियावां ब्लॉक क्षेत्र में दो, बेलहर कला क्षेत्र में पांच और हैंसर बाजार ब्लॉक क्षेत्र में एक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है।