Breaking News

जानिए बीजेपी ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए किसको बनाया प्रत्याशी

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने राज्यसभा भेजने की तैयारी कर ली है। पार्टी ने यूपी से राज्यसभा की एक रिक्त सीट के लिए होने वाले उपचुनाव में डा शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।

पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में डा शर्मा को भाजपा उम्मीदवार बनाने की आधिकारिक घोषणा की। गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता हरद्वार दुबे के जून में निधन के बाद राज्यसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। नवंबर 2020 में राज्यसभा सदस्य के रूप में शपथ लेने वाले श्री दुबे का 24 जून को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था।

डा शर्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहले कार्यकाल में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे। इससे पहले वह 2006 से 2017 के बीच दो बार लखनऊ के महापौर रहे। इसके अलावा वह गुजरात के प्रभारी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे है।

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने 29 अगस्त को उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी और 5 सितंबर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। मतदान 15 सितंबर को होगा और परिणाम उसी दिन घोषित किया जाएगा।