Breaking News

कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ी, 75,465 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि

बीजिंग ,  चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2,236 हो गई है, जबकि 75,465 मरीजों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। स्वास्थ्य आयोग ने कहा, “राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग को 31 प्रांतों से मिली सूचना के अनुसार लगभग 75,465 मरीजों में अब तक कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 54,965 लोग अभी भी बीमार हैं, जिसमें से 11,633 मरीजों की हालत नाजुक है। दो हजार दो सौ छत्तीस मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं 18,264 लोगों को उपचार के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है।”

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान में गत वर्ष दिसंबर के आखिर में शामने आया था। मौजूदा समय में यह संक्रमण भारत सहित दुनिया के 25 से अधिक देशों में फैल चुका है। वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने जनवरी के आखिर में इस घातक विषाणु के प्रकोप को देखते हुए वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल की घोषणा की थी।