नई दिल्ली, बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी खूबसूरती के साथ अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं वह एक ऐसी अदाकारा है जो फिल्मों के अलावा समाज की बेहतरी के लिए भी हमेशा कुछ न कुछ खास करती रहती हैं और अब इसी कार्य को लेकर दीपिका पादुकोण को सम्मानित किया गया है।
आपको बता दे वर्ल्ड इकनोमिक फोरम की तरफ से दीपिका पादुकोण को 26 वें सालाना क्रिस्टल अवार्ड से सम्मानित किया गया। दीपिका पादुकोण को ये सम्मान मेंटल हेल्थ सेक्टर में उनके सराहनीय काम के लिए दिया गया। दीपिका इस अवार्ड को लेते वक्त काफी भावुक हो गई थीं। उन्होंने कहा कि “जिस वक्त मैं ये अवार्ड ले रही हूं.. उस समय दुनिया में एक और व्यक्ति सुसाइड से अपनी जान गवा रहा है…वो इंसान कोई भी हो सकता है एक पिता, मां, बेटा और बेटी ,भाई और बहन एक दोस्त या परिवार का कोई भी सदस्य या साथ काम करने वाला कोई भी.. हर 40 सेकेंड में एक इंसान सुसाइड से अपनी जान गंवा रहा है।”
दीपिका को ये सम्मान उनके द्वारा मेंटल हेल्थ को लेकर किए गए कार्य के लिए दिया गया। याद दिला दें कि जब इस सम्मान की घोषणा की गई थी तो दीपिका का नाम चयन किए जाने के बाद फोरम की ओर से कहा गया था कि दीपिका एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित अभिनेता, फैशन आइकन हैं मेंटल हेल्थ एंबेसडर हैं।
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक10 जनवरी रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार ने किया है। फिल्म में दीपिका एक एसिड अटैक पीड़िता का किरदार निभाती नजर आ रही हैं। वही उनके साथ विक्रांत मैसी भी खास किरदार में नजर आ रहे हैं। फिल्म ने अभी तक महज 32.48 करोड़ रुपये की कमाई की है।
आभा यादव