Breaking News

डीजल के दाम में आई भारी गिरावट,जानिए दाम

डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती

नयी दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में सुस्ती को देखते हुए सोमवार को सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के दाम में 10 से 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। पेट्रोल के दाम स्थिर रहे।

छह सितंबर को घरेलू बाजार में दोनों ईंधन के दाम में कोई घटबढ़ नहीं हुई थी।

देश के चार बड़े महानगरों में दिल्ली में डीजल 11 पैसे सस्ता हुआ है। जुलाई के महीने में डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ था। अगस्त में डीजल के दाम स्थिर रहे और सितंबर माह में इसमें नरमी का रुख है और डीजल का दाम 40 पैसे तक कम हुए हैं।

दिल्ली में आज पेट्रोल 82.08 रुपये लीटर पर स्थिर रहा जबकि डीजल के दाम 11 पैसे घटकर 73.16 रुपये प्रति लीटर रह गए।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में डीजल का दाम 12 पैसे घटकर 79.69 रुपये प्रति लीटर है जबकि पेट्रोल कल के भाव 88.73 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

कोलकाता में आज पेट्रोल 83.57 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा जबकि डीजल 76.66 रुपये पर 11 पैसे सस्ता हुआ।

इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 85.04 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा। डीजल के दाम 10 पैसे घटकर 78.48 रुपये प्रति लीटर रह गए।