नई दिल्ली,भोजपुरी सिनेमा के स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ये काम किया. 23 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान था और पीएम नरेंद्र मोदी गुजरात में थे, जहां उन्होंने अपनी मम्मी से मुलाकात की थी और उनकी ये फोटो और वीडियो काफी वायरल भी हुए थे.
अब पीएम नरेंद्र मोदी को फॉलो करते हुए उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से बीजेपी उम्मीद निरहुआ भी अपनी मम्मी का आशीर्वाद लेने पहुंच गए. निरहुआ के फैन्स इसे लेकर बहुत ही दिलचस्प कमेंट भी कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव 2019 की इस जंग में हर कोई अपने तरीके से प्रचार कर रहा है.
भोजपुरी सिनेमा के स्टार निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के साथ इस तस्वीर को पोस्ट किया था. निरहुआ ने इस फोटो के साथ लिखाः ‘माई हो ललनवा देद, देशवा के करनवा, अपने गोदिया के सुगनवा देद.’ इस तरह निरहुआ ने मां के साथ मुलाकात का विवरण दिया था.
इस फोटो में निरहुआ अपनी मम्मी के हाथों से कुछ खा रहे हैं. हालांकि फैन्स का इस पर मिला-जुला रिएक्शन आया. कुछ फैन्स ने कहा कि आप मोदी की नकल कर रहे हो तो कुछ ने उनकी जमकर तारीफ की. यही नहीं, कुछ फैन्स ने तो उन्हें चुनाव से पहले ही जीता हुआ बताया दिया जबकि कुछ ने कहा कि वे हार सकते हैं.