चार हस्तियों को डाक्टरेट की मानद उपाधि से, किया गया सम्मानित
May 18, 2019
नयी दिल्ली , चार हस्तियों को डाक्टरेट की मानद उपाधि से, सम्मानित किया गया। शिव नादर यूनिवर्सिटी ने फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट डॉ अशोक सेठए ब्रिटिश राजनीतिज्ञ एवं उद्यमी लॉर्ड चार्ल्स पवेलए भारतीय अंतरिक्ष विज्ञानी एवं इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ कृष्णस्वामी कस्तूरीरंगन तथा डीएक्ससी टेक्नालॉजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी माई लॉरी को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है।
संस्थान ने जारी बयान में कहा कि आयोजित पाँचवें दीक्षांत समारोह में इन हस्तियों को यह उपाधि प्रदान की गयी। इस दौरान यूनिवर्सिटी के 580 छात्रों को उपाधियां प्रदान की गयी जिसमें 20 पीएचडी भी शामिल है। इंजीनियरिंग, प्राकृतिक विज्ञान, मानव विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान,फाईन आर्ट्स तथा मैनेजमेंट सहित विभिन्न संकायों में कुल 580 विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गयी।
यूनिवर्सिटी स्नातक से लेकर पीएचडी तक विभिन्न उपाधि कार्यक्रम संचालित करता है। यूनिवर्सिटी से वर्ष 2019 में स्नातक होने वाले विद्यार्थियों की नियुक्ति के लिए 100 से ज्यादा कंपनियां परिसर में आईं जिसमें डेल, टीसीएस, डब्लूएनएस, कॉग्निज़ैंट, डायकिन, होंडा, एचपी, अशोक लीलैंड आदि शामिल है।