बलरामपुर , उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक विशेष जाँच और बलरामपुर जिले के नोडल अधिकारी चन्द्र प्रकाश ने शनिवार को जिले से सटी नेपाल सीमा का निरीक्षण किया और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारियो से सीमावर्ती क्षेत्रो की संवेदनशीलता तथा आपराधिक स्थिति की जानकारी हासिल की।
अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जिले के दो दिवसीय दौरे पर आए पुलिस महानिदेशक विशेष जाँच चन्द्रप्रकाश ने आज जिले से सटे भारत नेपाल सीमा का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने कोयलाबासा आउटपोस्ट पर सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों से सीमा की संवेदनशीलता और आपराधिक स्थिति की जानकारी ली।
श्री चन्द्रप्रकाश ने नेपाल सीमा से सटे जिले के जरवा थाना का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने पैरवी रजिस्टर,हिस्ट्रीसीटर्स और सक्रिये अपराधियो की सूचनाओ तथा महत्वपूर्ण अभिलेखो का अवलोकन किया। श्री प्रकाश ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के अन्तिम दिन आज देवीपाटन मंदिर मे दर्शन किया और मंदिर के महंत मिथलेशनाथ योगी से मुलाकात किया।