यूपी: बलरामपुर में नाकाम पांच पुलिस वाले निलंबित

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश मे बलरामपुर के नगर कोतवाली क्षेत्र मे सोमवार की सुबह रिहायशी मकान मे हुए विस्फोट के सम्बंध मे खुफिया सूचना एकत्र करने मे नाकाम रहने वाले पाँच पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया है तथा तीन के खिलाफ विभागीय जाँच के आदेश दिये गये है।

पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा ने मंगलवार को यहाँ कहा कि गदुरहवा मोहल्ले मे मोहम्मद रजा नामक व्यक्ति के मकान मे विस्फोट हो गया था जिसमे एक नाबालिग की मृत्यु और दो महिलाए गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जाँच मे पता चला कि आतिशबाजी का सामान मकान मे अवैध तरीके से भंडारण कर रखा गया था।

आतिशबाजी के सामान का अवैध तरीके से भंडारण करने की सूचना एकत्र करने मे नाकाम रहने वाले चौकी प्रभारी शैलेन्द्र कुमार यादव, आरक्षी अवधेश चौरसिया,राहुल कुमार वर्मा,आलोक कुमार के अलावा अभिसूचना (एलआईयू)विभाग के बीट प्रभारी उपनिरीक्षक सरताज मिश्रा को निलंबित कर दिया गया है।उन्होने कहा कि पुलिस उपाधीक्षक नगर और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर और एलआइयू के इंस्पेक्टर के विरूद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये गये है। जाँच अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा को सौपी गई है।

उन्होने बताया कि जाँच के दौरान पता चला कि मोहम्मद रजा के भाई अकरम के नाम पटाखा का लाइसेंस है।जिसका भंडारण वह निर्धारित स्थान मे न कर घनी आबादी के अन्दर मकान मे किये हुए था।जिसके चलते विस्फोट की घटना घटी।आबादी के अन्दर पटाखो के अवैध भंडारण के सम्बंध मे पुलिस और खुफिया विभाग के कर्मियो ने सूचना संकलन करने मे लापरवाही बरती है।जिसके चलते लापरवाह पुलिस कर्मियो के खिलाफ कार्यवाई की गई है।