थूथुकुडी , आयकर विभाग ने चुनाव आयोग की ‘स्टेटिक सर्विलांस टीम’ के अधिकारियों के साथ द्रविड़ मुनेत्र कषगम की महिला इकाई की अध्यक्ष,थूथुकुडी लोकसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार, दिवंग नेता एम. करुणानिधि की बेटी एवं राज्यसभा सांसद एम. के. कनिमोझी के घर एवं दफ्तर पर मंगलवार रात को छापा मारा।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि आयकर विभाग ने छापे की यह कार्रवाई जिला के निर्वाचन अधिकारियों द्वारा राज्य में लोकसभा की 38 सीटों के लिए 18 अप्रैल को होने वाले मतदान के दौरान वोटरों को बांटने के लिए भारी मात्रा में पैसे रखे जाने की जानकारी देने के बाद की है।
रेड की खबर के बाद घटनास्थल पर डीएमके कार्यकर्ता जुटने लगे हैं। इनकम टैक्स विभाग ने यह कार्रवाई तमिलनाडु में की है। बता दें कि तमिलनाडु में दो दिन बाद 18 अप्रैल को मतदान होना है। कनिमोझी राजसभा सांसद और डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन की बहन हैं। इनकम टैक्स का सूत्रों का कहना है कि यह रेड स्थानीय प्रशासन के इनपुट के आधार पर की गई है। कनिमोझी ने छापे में सहयोग किया। इनकम टैक्स विभाग को छापे को कुछ नहीं मिला। कार्रवाई समाप्त हो गई है।
एमके स्टालिन ने छापे की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा के घर पर करोड़ों रुपये रखें हैं मगर वहां क्यों नहीं छापा पड़ रहा है। उन्होंने पीएम मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आइटी, सीबीआइ और अब चुनाव आयोग के द्वारा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। यह सब इसलिस हो रहा क्योंकि उन्हें हारने का डर सता रहा है।