नयी दिल्ली, हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद के जीवन के शुरुआती समय पर एक वृत्तचित्र बनाया जा रहा है।
निर्माता और उद्यमी जोयीता रॉय तथा प्रतीक कुमार मिश्रा इस वृत्तचित्र का निर्माण कर रहे हैं जिसमें ध्यानचंद के शुरुआती जीवन और संघर्षो को दर्शाया जाएगा। रॉय और मिश्रा ध्यानचंद को भारत रत्न सम्मान दिये जाने की मांग को लेकर डिजिटल अभियान भी चला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बारे में उनकी ध्यानचंद के बेटे और हॉकी खिलाड़ी अशोक ध्यानचंद से बात हुई है। उन्होंने 2020 में झांसी और इलाहाबाद में शूटिंग शुरू करने की योजना बनाई थी लेकिन कोविड-19 के कारण शूटिंग टल गयी।
अब वृत्तचित्र की शूटिंग जून में शुरू हो सकती है और निर्माताओं ने इसे तीन दिसंबर को ध्यानचंद की 42वीं पुण्यतिथि के अवसर पर रिलीज करने की योजना बनाई है।