मुंबई ,वैश्विक स्तर पर दुनिया की प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर पड़ने और घरेलू स्तर पर शेयर बाजार में रही तेजी के बल पर अंतरबैंकिंग मुद्रा कारोबार के दौरान सोमवार को रुपया 14 पैसे चढ़कर 68.55 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।
शुरूआती दबाव में यह भी 68.61 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक फिसला लेकिन इसके बाद यह 68.51 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 68.55 रुपये प्रति डॉलर पर रहा।