नयी दिल्ली ,केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने आज कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण देश के कुछ राज्यों तक ही सीमित है और पूरे देश में संक्रमण की स्थिति एक जैसी नहीं है।
डॉ हर्षवर्धन ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम ‘संडे संवाद’ में यह जानकारी दी। यह सवाल पूछे जाने पर कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि राज्य में कोरोना का सामुदायिक संक्रमण देखा जा रहा है तो क्या देश के अन्य राज्यों में भी सामुदायिक संक्रमण चिह्नित हुआ है। इसका जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल सहित देश के कई राज्यों के कुछ हिस्सों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हुआ है।
उन्होंने कहा कि घनी आबादी वाले इलाकों में कोविड-19 का सामुदायिक संक्रमण हो सकता है लेकिन यह पूरे देश में नहीं हो रहा है। सामुदायिक संक्रमण देश के कुछ राज्यों के कुछ जिलों तक ही सीमित है।