Breaking News

कोरोना वायरस से संक्रमित बलिया जिले के सीएमओ डॉ0 जितेन्द्र पाल का निधन

बलिया,उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के कोरोना संक्रमित मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर (सीएमओ) जितेन्द्र पाल का पीजीआई लखनऊ में निधन हो गया।
जिलाधिकारी हरीप्रताप शाही ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी का सैम्पल 25 दिसम्बर को जांच के लिए भेजा गया था और 26 दिसम्बर उनकी रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई थी। उन्होंने बताया कि 29 दिसम्बर को हालत गंभीर होने पर श्री पाल को लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था और आज भोर उनका निधन हो गया।
श्री शाही ने कहा कि डॉक्टर पाल ने जिले में कोविड-19 के खिलाफ मजबूत लड़ाई लड़ी। इसका परिणाम यह रहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की दर में तेजी से गिरावट आई। उन्होंने कहा कि सीएमओ श्री पाल का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता।
इस बीच सीएमओ कार्यालय पर आयोजित शोकसभा में राज्यमंत्री आनन्दस्वरूप शुक्ला ने श्री पाल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह मृदुभाषी और मिलनसार थे। जिले की स्वास्थ्य सेवा में उनका योगदान लम्बे समय तक याद किया जाएगा।