Breaking News

टिड्डियों को नष्ट करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान ड्रोन हुआ दुर्घटनाग्रस्त

जैसलमेर, टिड्डियों को नष्ट करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

राजस्थान में जैसलमेर जिले में सीमा पार से आकर विभिन्न क्षेत्रों में फैल रही टिड्डियों के झुंड को नष्ट करने के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान रामदेवरा क्षेत्र में तकनीकी खराबी के चलते एक ड्रोन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

जैसलमेर जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने बताया कि शुक्रवार देर रात करीब साढ़े 10 बजे आई बरसात एवं तेज हवाओं के साथ टिड्डी दल जोधपुर की तरफ से जैसलमेर के एका एवं नानियाणी गांव के आस पास क्षेत्रों में आये टिड्डी दल काफी बड़ी तादात में थे जिन्हें नष्ट करने के लिए सुबह दो ड्रोन एवं व्हीकल गाड़ियों के जरिये अभियान शुरु किये गए टिड्डियों को सफलता पूर्वक नष्ट किया गया।

उन्होने बताया कि इस अभियान के दौरान एक ड्रोन तकनीकी खामी के चलते नीम के पेड़ में टकराने के बाद फंस गया जिसे बाद में नीचे उतारा गया।