उत्तर प्रदेश मे पुलिस अधीक्षक के मकान पर छापा, 400 करोड़ की ड्रग्स बरामद
May 12, 2019
गौतम बुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के नोएडा में यूपी पुलिस के एक एसपी के मकान पर छापा मारकर 1800 किलो ड्रग्स बरामद हुई है। इसकी कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-4 का मकान नंबर ए-76 डीपीएन पांडे का है। डीपीएन पांडे लखनऊ में आर्थिक अपराध शाखा में एसपी के पद पर तैनात हैं।
सूत्रों के अनुसार, यह मकान विदेशी नागरिक ब्रूनों को किराये पर दिया गया था। ब्रूनों दिन के वक्त कभी-कभी ही दिखता था। रात में उसके कुछ मित्र आते थे। जिसमें विदेशी लड़कियां भी होती थी। आने वाले लोग ज्यादातर बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आते थे। सूत्रों के अनुसार, सेक्टर के ज्यादातर लोगों और पुलिस को यह जानकारी थी कि यह मकान एसपी का है। इस कारण कोई उस तरफ नहीं जाता था।
ब्रूनों द्वारा मकान का किराया ऑनलाइन जमा किया जाता था। मकान मालिक साल में एक-दो बार ही मकान देखने आते थे। करोड़ों रुपये के नशे का कारोबार करने के लिए विदेशी नागरिकों ने एसपी के आवास को सुरक्षित पनाहगार बना लिया था। आरोपितों द्वारा मकान में तीन वर्ष से नशे की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी। मशीन व करोड़ों रुपये का ड्रग्स बरामद करने के बाद एनसीबी ने मकान में ताला लगा दिया है। एनसीबी ने दावा किया है कि देश में पकड़ी गई ड्रग्स की अब तक की सबसे बड़ी खेप है।