बीएसपी ने अचूक रणनीति के बल पर हारी बाजी जीती, बीजेपी को दी मात पर मात
February 23, 2018
लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी ने एकबार फिर अपनी अचूक रणनीति के बल पर, हारी बाजी जीत ली और बीजेपी को लगातार हराने का क्रम जारी रखा। यह कमाल बीएसपी ने मेरठ नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में कर दिखाया।
नगर निगम चुनाव मे बीजेपी को तगड़ी शिकस्त देनेके बाद, बीएसपी ने मेयर के बाद अब उपाध्यक्ष के पद पर भी बीजेपी को करारी मात दी है। मेरठ नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव में उपाध्यक्ष पद के सर्वदलीय समर्थित प्रत्याशी वार्ड 86 से समाजवादी पार्टी के पार्षद इकरामुद्दीन ने बीजेपी प्रत्याशी वार्ड 32 पार्षद ललित नागदेव को दो वोटों से हरा दिया। जीत के बाद वह समाजवादी पार्टी छोड़कर बीएसपी में शामिल भी हो गए हैं।
उपाध्यक्ष पद पर बीएसपी अगर अपना प्रत्याशी उतारती तो वह हार जाती। इसलिये उपाध्यक्ष पद पर सर्वदलीय प्रत्याशी उतारा। क्योंकि सर्वदलीय कार्यकारिणी सदस्यों की संख्या 7 होने के अलावा उन्हें महापौर सुनीता वर्मा का समर्थन भी हासिल हो गया। जबकि बीजेपी के पास सिर्फ 5 कार्यकारिणी सदस्य ही रहे, जिसके चलते बीजेपी पार्षद ललित नागदेव को हार का सामना करना पड़ा।
बीएसपी ने बीजेपी को पहली मात नगर निगम चुनाव मे मेयर पद पर अपनी प्रत्याशी सुनीता वर्मा को जिताकर दी। नंबर पर भाजपा की कांता कर्दम मेयर पद पर दूसरे नंबर पर रहीं। दूसरी मात बीएसपी ने अपना उपाध्यक्ष जिताकर दी है। जीत के बाद निर्वाचित उपाध्यक्ष इकरामुद्दीन ने मेयर सुनीता वर्मा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मेरठ का विकास करेंगे।