लखनऊ में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 682 लोगों का ई-चालान

लखनऊ, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के चलते जारी देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले 682 लोगों का आज ई-चालान किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज पीजीआई, सेक्टर 25,समता मूलक, 1090, बंदरियाबाग, सिंकदरबाग, के के सी , डालीगंज, तेलीबागआदि चौराहाें एवंं तिराहों पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट, तीन सवारी, बिना नम्बर एवं रेड लाइट क्रास आदि के सम्बन्ध में वाहन चेकिंग की गई। इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 439 और तीन सवारी बैठाने पर 26 लोगों का चालान किया गया।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा गलत दिशा में चलने वाले 127 के अलावा सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 45 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 24 लोगों के चालान किए गये । जुर्माने के तौर पर 31 हजार 300 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूल किये गये।

Related Articles

Back to top button