Breaking News

यूपी समेत कई शहरों में आया भूकंप…..

नई दिल्ली,राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इसके अलावा लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं। फिलहाल इस संबंध में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।  हालांकि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5 मापी गई है. इसका केंद्र भारत नेपाल सीमा बताया जा रहा है.

हाल ही में भूकंप को लेकर केंद्र सरकार ने उन शहरों की सूची जारी की थी, जो भूकंप के लिहाज से सबसे खतरनाक जोन 5 और 4 में आते हैं. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर अधिक तीव्रता वाले जोन 4 में आते हैं. जहां रिक्‍टर पैमाने पर 8 तीव्रता वाला भूकंप आ सकता है.

इसके बावजूद यहां सरकारी एजेंसियों के साथ मिलकर अंधाधुंध अवैध निर्माण हो रहे हैं. उसमें न तो नेशनल बिल्डिंग कोड का पालन किया जा रहा है और न ही स्‍ट्रक्‍चरल इंजीनियरिंग का. जियो हेजार्ड रिस्‍क मैनेजमेंट के प्रोफेसर चंदन घोष के मुताबिक ‘दिल्ली के ज्‍यादातर भवनों में कोई न कोई कमी हैकुछ में उसे ठीक किया जा सकता है लेकिन कुछ बिल्‍डिंगों की बीमारी लाइलाज है’.