भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3
May 10, 2019
टोक्यो, एकबार फिर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिएक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3 रही. जापान के मियाजाकी प्रान्त के तटीय क्षेत्र में शुक्रवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए.
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी के मुताबिक रिएक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गयी. भूकंप का केन्द्र 31.8 डिग्री उत्तर और 132.1 डिग्री पूर्वी देशांतर होने के अलावा सतह से 20 किलोमीटर की गहराई में रहा.
‘जापान टाइम्स’ के अनुसार, क्युशु इलेक्ट्रिक पावर कंपनी ने बताया कि भूकंप के कारण कागोशिमा स्थित सेंदाई परमाणु ऊर्जा संयंत्र में किसी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली है. ‘द टाइम्स’ ने बताया कि देश की मौसम एजेंसी ने सुमानी की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.