देश में बेहतरीन रिहायशी शहरों की सूची में, यूपी के ये पांच शहर शामिल
November 19, 2018
रायबरेली, केन्द्र सरकार ने देशभर में रिहायश के लिए सबसे बेहतरीन 111 शहरों की लिस्ट ;ईज ऑफ लिविंग इन्डेक्स-2018 तैयार की है जिसमें उत्तर प्रदेश के पांच शहरों को शामिल किया गया है।
केंद्रीय आवास व शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने 13 अगस्त 2018 को ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स (जीवन सुगमता सूचकांक) 2018 जारी किया। शहरों को रैंकिंग देने के लिए देश के 111 शहरों में सर्वेक्षण कराए गए थे। इसके बाद इसकी घोषणा की गई।
भारत में रहने के लिहाज से सबसे बेहतर शहर पुणे है। पुणे को घोषित ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स में पहले स्थान पर रखा गया है. नवी मुंबई को दूसरा स्थान हासिल हुआ है। पुणे के अलावा महाराष्ट्र के तीन और शहरों के नाम भी इस लिस्ट में हैं जिनके नाम ठाणे, नवी मुंबई और ग्रेटर मुंबई हैं।
लेकिन कई बड़े शहरों वाले राज्य जैसे उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और तमिलनाडु के किसी भी शहर ने टॉप-10 में जगह नहीं बनाई है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, इन एक सौ ग्यारह शहरों में वाराणसी-33, झांसी-34, गाजियाबाद-46, रायबरेली-49 एवं लखनऊ-73वें स्थान पर चुने गए है।