दसवीं बोर्ड परीक्षा में एकाग्र अग्रवाल 99% अंक प्राप्त करके बने स्कूल टॉपर

नई दिल्ली, डीपीएस, ग्रेटर नोएडा के विद्यार्थियों ने कमाल का प्रदर्शन किया है। एकाग्र अग्रवाल ने 99% अंक प्राप्त किया और स्कूल टॉपर बने, परीक्षा में कुल 386 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे, विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा, जिसमें 196 बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

एकाग्र अग्रवाल 99% वैष्णवी गुप्ता 98.8%, पर्व जैन 98.6%, संचारी नायक 98.4%, प्रणव शर्मा 98% अंक प्राप्त करके प्रथम पाँच में स्थान बनाया। इसके अलावा डीपीएस के ही पत्रकार पुत्र विनम्र मिश्रा ने 97% अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के कुल 78 विद्यार्थियों ने विभिन्न विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्रेटर नोएडा में जुड़वा बहनें बेहतरीन रिजल्ट पाकर चर्चा में हैं

एक ने 98 तो दूसरी बहन ने 95 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। केंद्रीय विद्यालय ग्रेनो में 10वीं की पढ़ाई करने वाली जुड़वा बहनें परीक्षा में सफल नहीं हैं। पूर्वी सिंह ने 98 व उतरा सिंह ने 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

Related Articles

Back to top button