भारत की एलावेनिल वलारिवान ने जीता दोहरा स्वर्ण, मेहुली को रजत
July 15, 2019
नयी दिल्ली, भारत की एलावेनिल वलारिवान ने जर्मनी के सुहल में आयोजित आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप राइफल -पिस्टल – शॉटगन चैंपियनशिप के तीसरे दिन सोमवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया।
जूनियर विश्व चैंपियनशिप की रजत विजेता एलावेनिल ने व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा के स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने अपने ही देश की मेहुली को फाइनल में हराया। एलावेनिल ने 251.6 और मेहुली ने 250.2 का स्कोर किया। मेहुली को रजत मिला।
एलावेनिल, मेहुली और श्रेया अग्रवाल ने जूनियर विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए टीम स्पर्धा का स्वर्ण जीता। भारत तीन दिन में छह स्वर्णए छह रजत और दो कांस्य सहित कुल 14 पदक जीतकर तालिका में सबसे आगे है। चीन दो स्वर्ण सहित छह पदकों के साथ दूसरे स्थान पर है।