Breaking News

जमीन के बटवारे को लेकर एक भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या

भिंड,  मध्यप्रदेश के भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र के भमौरा गांव में जमीन के बटवारे को लेकर एक भाई ने बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार भमौरा निवासी मुंशी सिंह गुर्जर के परिवार में बटवारे को लेकर विवाद हुआ। इसी के चलते कल सुनील गुर्जर नाम के व्यक्ति ने अपने बड़े भाई रामनरेश की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपी सुनील की तलाश कर रही है।