चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काे जारी किया नोटिस
February 7, 2020
नयी दिल्ली, चुनाव आयोग ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल काे आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन मामले में नोटिस जारी किया है। आयोग ने आज शाम श्री केजरीवाल को नोटिस जारी करते हुए कल शाम पांच बजे तक जवाब मांगा है और कहा है कि वह अपना पक्ष स्पष्ट करें और अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
आयोग के सचिव अजय कुमार ने श्री केजरीवाल काे भेजे गये नोटिस में तीन फरवरी को उनके बयान से साम्प्रदायिक सौहार्द और धार्मिक एवं सामाजिक समुदायों के बीच सौहार्द बिगड़ने का आरोप लगाया गया है। नोटिस के अनुसार आयोग ने भारतीय जनता पार्टी की ओर से चार फरवरी को की गयी शिकायत पर यह कदम उठाया गया है जिसमें भाजपा ने आरोप लगाया था कि श्री केजरीवाल ने तीन फरवरी को रात नौ बजकर 55 मिनट पर अपने ट्विटर पर हिन्दू-मुस्लिम मंदिर-मस्जिद की बात कही थी।
आयोग ने पहले भी श्री केजरीवाल को आदर्श चुनाव आचार संहित को चेतावनी दी थी। गौरतलब है कि कल दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए मतदान होगा। भाजपा और आम आदमी पार्टी के नेताओं के विवादास्पद बयानों को आयोग ने गंभीरता से लेते हुए कई नोटिस जारी किये और उनके चुनाव प्रचार भी रोक लगायी थी।