नयी दिल्ली , चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक उपचुनाव के वास्ते सोमवार को अधिसूचनाजारी कर दी।
चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 23 और धारा 22 की उप धारा( 1) के तहत यह अधिसूचना जारी करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के प्रभारी सचिव राजेन्द्र भगत को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।
आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव वीरेंद्र कुमार की ओर से आज यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस चुनाव के लिए दो व्यक्तियों को सहायक रिटर्निंग अफसर भी नियुक्त किया गया है इनमें सर्वश्री विलास जी आठवले और सोमनाथ सनाप हैं जो महाराष्ट्र विधान परिषद के क्रमश उपसचिव और अवर सचिव है।
इन नौ सीटों के लिए मतदान 21 मई को होंगे। इन सदस्यों का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। एक सदस्य ने गत वर्ष एक अक्टूबर को त्याग पत्र दे दिया था। नामंकन पत्रों को भरने की अंतिम तारीख 11 मई है।