Breaking News

त्योहारों के बीच सदी पुराना ये बाजार तीन दिनों तक बंद

मैसुरु , कर्नाटक में मैसुरु जिला प्रशासन ने त्योहारों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक सदी से अधिक पुराने देवराज बाजार को 23 अक्टूबर से तीन दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया है।

मैसुरु नगर निगम के आयुक्त गुरुदत्त हेगडे ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है तथा व्यावसायियों एवं दुकानदारों से कोरोना की जंग में साथ देने का अनुरोध किया है। फूलों के खुदरा एवं थोक विक्रेताओं के लिए जे के मैदान में इंतजाम किया गया है। इसी प्रकार गौरी-गणेश और वरमहालक्ष्मी पर्वाें को ध्यान में रखते हुए इंतजाम किये गये हैं।

पर्वाें के दौरान देवराज बाजार में खरीददारों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एमसीसी को पूरे बाजार को अस्थाई रूप से जे के मैदान में स्थानांतरित करने का फैसला किया गया है जिससे तंग बाजार की अपेक्षा मैदान में खरीदारों के बीच सामाजिक दूरी बनाये रखने में मदद मिलेगी।
एमसीसी ने लोगों से कोरोना को मात देने के लिए लोगों से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी बनाये रखने की अपील भी की है।