Breaking News

राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों मे बहुमत की राय, मतपत्र से चुनाव कराये चुनाव आयोग

नयी दिल्ली, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनैतिक दलों की राय है कि चुनाव आयोग मतपत्र से ही चुनाव कराये। चुनाव आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के पहले  बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में इन दलों ने ये राय व्यक्त की। बैठक में सात राष्ट्रीय और 34 क्षेत्रीय दलों ने भाग लिया। बैठक में सात राष्ट्रीय और 34 क्षेत्रीय दलों ने भाग लिया।

प्रवक्ता लिस्ट में नाम न होने के बाद पंखुरी पाठक ने किया ये खास काम, कर डाले इतने ट्वीट…?

दोषी पाये गये मेजर गोगोई, जानिए क्या बोला युवक, जिसे मानव ढाल की तरह गाड़ी के बोनट से बांधा था

बैठक के बाद मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने पत्रकारों से कहा कि राजनीतिक दलों के सुझावों को नोट कर लिया गया है और उनका अध्ययन किया जायेगा। फिर उनके अनुरूप समुचित कदम उठाये जाएंगे। कांग्रेस सहित अनेक विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के सामने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की विश्वसनीयता का मुद्दा उठाते हुए इसको लेकर व्यक्त की जा रही आशंकाओं को दूर करने की आज मांग की जबकि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने ईवीएम प्रणाली का समर्थन करते हुए मतदाताओं की सटीक पहचान किये जाने पर बल दिया।

कांग्रेस, वामपंथी नेताओं को भागवत समझायेंगे- “भविष्य का भारत : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का दृष्टिकोण”

गोधरा कांड के 16 साल बाद दो और आरोपियों को उम्र कैद, तीन बरी

कांग्रेस के अलावा तृणमूल कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल आदि ने आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में इलैक्ट्रॉनिक मतदान मशीन  के इस्तेमाल पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईवीएम को लेकर काफी शंकाएं व्यक्त की जा रही हैं, इसलिए इन शंकाओं को दूर किया जाना चाहिए।कांग्रेस के मुकुल वासनिक ने कहा कि उनकी पार्टी की मांग है कि कम से कम तीस प्रतिशत वीवीपीएटी से निकली पर्ची का मिलान ईवीएम मशीन से हुए मतदान से किया जाना चाहिए ताकि पारदर्शिता का पता चल सके।

भारतीय स्टेट बैंक ने उठाया ब़ड़ा कदम, देश भर की करीब 1300 शाखाओं मे किया ये बदलाव

आरक्षण का विरोध करने वाले क्यों चुप हैं कोलेजियम सिस्टम पर ? जज चुनतें हैं अपना उत्तराधिकारी ?

तृणमूल कांग्रेस के कल्याण बनर्जी ने कहा कि चुनाव में ईवीएम में गड़बड़ियों को देखते हुए मत पत्रों के जरिये ही चुनाव कराये जाने चाहिए।  बनर्जी ने चुनाव में 50 प्रतिशत महिला अारक्षण देने की मांग की। लोकतान्त्रिक जनता दल के प्रमुख शरद यादव ने कहा है कि ईवीएम से चुनाव को लेकर जनता में भ्रम फ़ैल गया है इसलिए चुनाव मतपत्रों से ही किया जाना चाहिए।  उनकी पार्टी केवल पंजीकृत पार्टी है इसलिए उसे बैठक में नहीं बुलाया गया था। बैठक में रामविलास पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ने भाग नहीं लिया क्योंकि उसके पास बैठक की कोई सूचना नही थी।

मायावती को मिली बड़ी राहत, हाई कोर्ट ने याचिका की खारिज

नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन ने 2019 मे बीजेपी को हराने की अपील की, कहा- ‘लोकतंत्र खतरे में ’

IAS से इस्तीफा देकर यह चर्चित युवा, अब करेगा इस क्षेत्र मे काम?

जीत का एक दिन पहले कर दिया था, पवित्रा यादव ने एेलान, अब 28 अगस्त को होगा मुकाबला

चौंकाने वाली खबर, बिकेगा शोमैन राजकपूर का आर. के. स्टूडियो

क्या ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है ? क्यों है एसा करना जरूरी?

पक रही सामाजिक न्याय की खीर, उपेन्द्र कुशवाहा ने यादवों से दूध मांगकर, बीजेपी को दिया बड़ा झटका

समाजवादी पार्टी की ’सामाजिक न्याय एवं प्रजातंत्र बचाओं-देश बचाओं’ साइकिल यात्रा 27 अगस्त से शुरू

मायावती का मास्टर-स्ट्रोक, कुछ यूं खिसका रहीं हैं बीजेपी की राजनैतिक जमीन

आखिर क्यों अमर सिंह को बार-बार याद आती है समाजवादी पार्टी ?

आखिर छलक उठा मुलायम सिंह यादव के दिल का दर्द

मैं अपने जीवन के इस हिस्से…….को लेकर बहुत उत्साहित हूं-अभिनेत्री मौनी रॉय