कोरबा , चेतावनी के बावजूद 55 वर्षीय व्यक्ति नही माना, आखिर हाथी ने कुचलकर मार डाला। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक जंगली हाथी ने 55 वर्षीय व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। एक वन अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
कटघोरा संभाग के संभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) डीडी संत ने बताया कि घटना शनिवार रात को ननलेपारा गांव के पास हुई। यह गांव एतमानगर वन क्षेत्र का हिस्सा है। घटना के वक्त चैतराम धनुहर मछली पकड़ने गये थे।
उन्होंने बताया,‘‘ग्रामीणों ने उन्हें हाथियों की मौजूदगी को लेकर चेतावनी दी थी और रात में जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी थी। किंतु धनुहर नदी में मछली पकड़ने चले गये तभी एक जंगली हाथी ने उन्हें कुचलकर मार डाला।’’
उन्होंने बताया कि धनुहर के आश्रितों को तत्काल राहत के तौर पर 25,000 रुपये की राशि दी गयी है जबकि शेष 5.75 लाख रुपये का मुआवजा औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दिया जाएग।