अब भारत मे ही कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से सीखें अंग्रेजी
October 19, 2019
नयी दिल्ली, अब भारत मे रहकर ही कैंब्रिज यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी सीख सकतें हैं। कैंब्रिज विश्वविद्यालय के कैम्ब्रिज एसेसमेंट इंग्लिश विभाग ने हैदराबाद के एमडीएन एडिफाई एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी का करार किया है।
दोनों संस्थाओं ने कहा है कि इस करार के तहत भारत में छात्रों और शिक्षकों को अंग्रेजी की जानकारी बढ़ाने में मदद की जाएगी ताकि वे विश्वस्तर पर अपने कौशल को बढ़ा सकें। दोनों संगठनो ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि इस साझा मुहिम से लाखों विद्यार्थियों और शिक्षकों को लाभ होगा। कैंब्रिज असेसमेंट इंग्लिश कैंब्रिज विश्वविद्यालय की लाभ के उद्शेय से हट की गयी पहल है।करार पर शुक्रवार को दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए।
बयान में कहा गया कि अभी देश में अंग्रेजी को एक कौशल के बजाय एक विषय के रूप में पढ़ा जाता है। यदि कोई व्यक्ति इसमें कौशल हासिल करना चाहता है तो देश में बहुत भाषा केंद्र उपलब्ध नहीं है। इसी कमी को पूरा करने के लिये यह साझेदारी की गयी है। इसके तहत एडिफाई एजुकेशन दूर-दराज के क्षेत्रों में ऐसे निकायों की पहचान करेगी जो लोगों को अंग्रेजी में प्रशिक्षित कर सके। इसके बाद कैंब्रिज असेसमेंट इंग्लिश के साथ मिलकर लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।