ईवीएम में हो सकती है गड़बड़ी, आप ने चुनाव आयोग को किया सूचित
May 20, 2019
नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी के दक्षिण दिल्ली लोकसभा सीट से उम्मीदवार राघव चड्ढा ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा को पत्र लिखकर मतगणना केन्द्र पर अतिरिक्त सुरक्षा मुहैया कराने का अनुरोध किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक विरोधियों ने मतगणना के दिन 23 मई को नतीजे घोषित करने से पहले इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में गड़बड़ी करने की योजना बनायी है।
श्री चड्ढा ने आयोग को लिखे पत्र में कहा, श्मेरे इस विश्वास के पीछे ठोस कारण हैं कि मेरे राजनीतिक विरोधी स्ट्रांग रूम खोलकर ईवीएम में छेड़छाड़ करेंगे या उसे बदल देंगे। पहले भी इस तरह की घटनाएँ हो चुकी हैं। भले ही यह जानकर आपको आश्चर्य हो, लेकिन यह चुनावी तंत्र पर हमला करने का पहला मामला नहीं होगा।
आप उम्मीदवार ने चुनाव आयोग से ईवीएम की सुरक्षा के लिए एक और स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की माँग की है। उन्होंने कहाए श्हमने आयोग से एक और स्वतंत्र पर्यवेक्षक नियुक्त करने की माँग की है जो खास तौर पर स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा पर नजर रखे। जब तक नतीजे घोषित नहीं कर दिये जाते हैं तब तक ईवीएम की कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने कहा कि दक्षिण दिल्ली में जीजाबाई इंस्टीट्यूट में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा और कड़ी की जानी चाहिये। वहाँ केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के और जवानों की तैनाती की जाये जो दिन.रात स्ट्रांग रूम पर नजर रखें। उन्होंने वहाँ प्रवेश करने वालों पर खास नजर रखने की भी माँग की।चड्ढा ने कहाए श्मुझे आशा है कि आयोग इस मामले का संज्ञान लेगा और चुनावों की शुचिता बनाये रखने के लिए तत्काल कदम उठायेगा।