ईवीएम सुरक्षित रखने को लेकर उठे विवाद के बाद, वाराणसी में एसे हो रही निगरानी
May 21, 2019
वाराणसी, उत्तर प्रदेश के कई लोक सभा क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन सुरक्षित रखने को लेकर उठे विवाद के बाद वाराणसी में कांग्रेस एवं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने भी निगरानी शुरू कर दी है।
सपा जिला अध्यक्ष डॉ पीयूष यादव ने संवाददाताओं से कहा कि चंदौलीए गाजीपुर और डुमरियागंज लोक सभा क्षेत्रों के ईवीएम की सुरक्षा पर उठे सवाल से चिंतित होकर पार्टी ने निगरानी करने का फैसला लिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह की खबरें तीनों लोक सभा क्षेत्रों से आ रही हैं, उससे मशीनों के डाटा में छेड़छाड़ का संदेह होना स्वभाविक है।
कांग्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र सिंह का कहना है कि चुनाव आयोग पर जिस प्रकार से सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी नेताओं के इशारे पर काम करने के कई आरोप समाने आये हैं, उससे ईवीएम मशीन के साथ छेड़छाड़ या उसे बदले जाने की आशंका हर किसी को हो रही है। इसी वजह से कार्यकर्ता निगरानी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वाराणसी संसदीय क्षेत्र की ईवीएम पहड़िया स्थित विशेष सुरक्षा गृह में रखी गई हैं, जहां पुलिस चौबीस घंटे कड़ी सुरक्षा निगरानी कर रही है।