एग्जिट पोल के नतीजे घोषित,जानिए इस बार किसकी सरकार?
May 19, 2019
नयी दिल्ली,कसभा चुनाव का रण खत्म हो चुका है. आखिरी चरण की 59 सीटों पर हुए मतदान के साथ ही 542 सीटों की तकदीर EVM में कैद हो गई. नतीजे 23 मई को आएंगे. सातवें चरण का मदतान खत्म होने के बाद बारी थी एग्जिट पोल की जिसके जरिए किसकी बनेगी सरकार इसका अनुमान लगाया जाता है.
टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार, NDA को 306 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, UPA को 132 सीटें, जबकि अन्य को 104 सीटें का अनुमान है. वहीं एबीपी न्यूज नील्सन के अनुसार बिहार में भाजपा-नीतीश की बहार होगी. 40 में से मिल सकती हैं 34 सीटें.
* टाइम्स नाउ-वीएमआर के अनुसार, NDA को 306 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, UPA को 132 सीटें, जबकि अन्य को 104 सीटें का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 29 सीटें : भाजपा – 21, कांग्रेस – 8 सीटें.
* इंडिया टुडे एक्सिस माइ इंडिया के अनुसार मध्यप्रदेश में भाजपा को भारी बढ़त, कांग्रेस को बड़ा नुकसान.
मध्यप्रदेश में कुल 29 सीटें : भाजपा – 26-28, कांग्रेस – 1-3, बीएसपी – 0.