दमिश्क , सीरिया के उत्तरी शहर अफरीन में मंगलवार को एक तेल टैंकर में हुए विस्फोट में 40 लोगों के मारे जाने के बाद शहर में एक अन्य वाहन के जरिए दूसरा धमाका हुआ।
सीरियाई मानवाधिकार पर्यवेक्षक समूह के मुताबिक दूसरा धमाका शहर के महमूदिया क्षेत्र में हुआ। धमाके के कारण हुए नुकसान का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
इससे पहले मंगलवार को ही एक तेल टैंकर में किए गए विस्फोट में 11 बच्चों समेत 40 लोगों की मौत हुई है। इस धमाके में मारे जाने वालों में छह तुर्की समर्थित लड़ाके भी हैं।
गौरतलब है कि मार्च 2018 में तुर्की और उसके सहयोगी सीरियाई विद्रोहियों ने अफरीन को कुर्दिश लड़ाकों के कब्जे से छुड़ा लिया था।
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं के मुताबिक उत्तरी सीरिया में तुर्की के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में कानून व्यवस्था काफी खराब है।
इन धमाकों की जिम्मेदारी अब तक किसी भी संगठन ने नहीं ली है।