भोपाल, मध्यप्रदेश की मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम्, ग्वालियर और चंबल संभाग के 16 जिलों के उपभोक्ताओं को एमपी ऑनलाईन के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने के लिए सुविधा शुल्क नहीं देना होगा।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक विशेष गढ़पाले ने बताया कि अभी तक कंपनी के कार्यक्षेत्र में एमपी ऑनलाईन के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने पर एम.पी. ऑनलाईन द्वारा पॉंच या दस सुविधा शुल्क के रूप में लिए जाते थे।
कंपनी की पहल पर एमपी ऑनलाईन ने वॉलेट सिस्टम का क्रियान्वयन कर बिजली बिलों के भुगतान के लिए उसमें अग्रिम रूप से कंपनी के खाते में 60 लाख रूपये की राशि जमा की है। इसी परिप्रेक्ष्य में निर्णय लिया गया है कि अब एमपी ऑनलाईन के पोर्टल एवं कियोस्क के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान करने पर किसी भी प्रकार का अतिरिक्त सुविधा शुल्क बिजली उपभोक्ता से नहीं लिया जाएगा।