यूपी से जुड़े हैं दिल्ली के नकली जीरे के तार, दो गोदाम सीज

शाहजहापुर,  दिल्ली के मवाना क्षेत्र में नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री के खुलासे के बाद उसके तार शाहजहांपुर से जुड़े हुए हैं ।

उपजिलाधिकारी सतीश चंद्र ने बताया दिल्ली में नकली जीरे का जखीरा पकड़े जाने की जानकारी मिली थी कि पकड़े गए लोग शाहजहाँपुर के जलालाबाद क्षेत्र के रहने वाले हैं। जो दिल्ली में नकली जीरा बनाने का गोरखधंधा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खाद्य विभाग को इस बात की भी सूचना मिली थी कि जलालाबाद क्षेत्र में भी नकली जीरा बनाया जा रहा है ।

उन्होंने बतायाक इसी आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने जलालाबाद के याकूबपुर चौराहे पर मनोहर लाल गुप्ता सहित दो लोगों की गोदाम में छापेमारी की । मौके से बड़े पैमाने पर सौंफ और जीरा बरामद हुआ। इस बात की आशंका है कि बरामद किया गया जीरा और सौंफ नकली हो सकते हैं। टीम ने जीरा और सौंफ के सैंपल जांच के लिए भेज दिये हैं। साथ ही बरामद किया गया जीरा और सौंफ को भी गोदाम में सील कर दिया है।

Related Articles

Back to top button