भोपाल, मध्यप्रदेश के होशंगाबाद रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) दीपक वर्मा का आज फर्जी फेसबुक एकाउंट बनाने का मामला सामने आने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हो गयी।
श्री वर्मा ने दूरभाष पर यूनीवार्ता को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके फेसबुक एकाउंट के फ़ोटो का इस्तेमाल कर उनके नाम से फर्जी एकाउंट बना लिया। इसके बाद कई लोगों से पैसों की मांग की जाने लगी।
श्री वर्मा ने बताया कि उन्हें इस घटना का पता तब चला, जब देर शाम कुछ परिचितों के फ़ोन उनके पास पहुँचे। उन्होंने इसके बाद सभी को एकाउंट के फर्जी होने की जानकारी दी और उस एकाउंट पर ध्यान नहीं देने और जालसाजों की बातों में नहीं आने का अनुरोध किया।
श्री वर्मा ने कहा कि इस मामले की शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है। इस मामले की सूचना पुलिस की साइबर सेल को भी दी गयी है।